चित्रकोट जलप्रपात कहाँ स्थित है Where is Chitrakoot waterfall located :- चित्रकोट जलप्रपात भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर जिले में इंद्रावती नदी पर स्थित एक सुंदर जलप्रपात है। जो देखने में काफी सुन्दर है जिसे देखने यहाँ प्रतिवर्ष लाखो की संख्या में देश विदेश के पर्यटक पहुंचते है।
यह जलप्रपात इंद्रावती नदी में बनती है। मन को मोह लेने वाला यह प्राकृतिक झरना, बस्तर की घने जंगल व प्राकृतिक की गोद मे स्थित है। चित्रकोट जलप्रपात लगभग 95 फीट ऊंचा और 985 फीट चौड़ा है… जो कि नायग्रा फॉल का एक तिहाई हिस्सा है।
इस झरने की खासियत यह है कि बरसात के दिनों में यह पानी लाल रंग का होता है, गर्मियों की चांदनी रात में यह बिल्कुल सफेद दिखता है। छत्तीसगढ़ के बेहद खूबसूरत जलप्रपात में इसकी गणना की जाती है। यह पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण स्थान है।
चित्रकोट जलप्रपात कैसे पहुँचें :-
चित्रकोट जलप्रपात बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर से 40 कि0मी0 और रायपुर से 340 कि0मी0 की दूरी पर स्थित है। जगदलपुर से एवं जगदलपुर के लिए नियमित बस सेवाएं, एक्सप्रेस या स्लीपर बसे चलती है.. राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 30 और रायपुर, भिलाई आदि जैसे कई अन्य राज्य राजमार्गों के एक अच्छी तरह से जुड़ा रोड़ नेटवर्क हैं।
चित्रकोट जलप्रपात तक पहोचने के लिए नियमित बस सेवाएं उपलब्ध है। एक बार आप भी चित्रकोट जलप्रपात में आकर इसकी खुबसुरती को जरूर निहारें, अगर यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरूर बताऐ और ऐसी ही जानकारी daily पाने के लिए हमारे Facebook Page को like करे इससे आप को हर ताजा अपडेट की जानकारी आप तक पहुँच जायेगी।
!! धन्यवाद !!
इन्हे भी एक बार जरूर पढ़े :-
- भारत के सबसे प्रसिद्ध जलप्रपातों में से एक है, चित्रकोट जलप्रपात
- कोण्डागॉव का सबसे खुबसूरत सीढ़ीनुमा जलप्रपात
- सात कुण्डों में गिरती है लंकापल्ली जलप्रपात
- तीन पहाड़ियों के पीछे छिपी है नीलम सरई जलप्रपात
- खूबसूरत वाटरफॉल, जानें इतना खूबसूरत क्यों है?