लूप्त होती जा रही बस्तर की यंह परंपरा – Bastar Gedi

लूप्त-होती-जा-रही-बस्तर-की-यंह-परंपरा-Bastar-Gedi

बस्तर में ऐसे बहुत सी पुरानी परंपराये है जो अब समय के साथ ही विलुप्त होती जा रही है बस्तर के इन्हीं परंपराओं में से एक है गेड़ी, जिसे आज भी बस्तर के कुछ ग्रामीण क्षेत्रो मे गेड़ी चढ़ने की पुरानी परंपरा देखने को मिलती है बस्तर में गेड़ी Gedi को गोड़ोंदी और गोंडी में डिटोंग कहते है।

बस्तर की यही विशेषताएं देशी विदेशी सैलानियों के हमेशा आकर्षण व कौतूहल का विषय रही हैं गेड़ी परंपरा भी अब बस्तर से विलुप्त होने की कगार पर है गेड़ी गोड़ोंदी चढ़ने की परंपरा हरियाली त्यौहार मनाने के बाद शुरू की जाती है बस्तर के ग्रामीण क्षेत्रों में गेड़ी Gedi से जुड़ी कुछ मान्यताये भी जुड़ी है,

यह भी पढें – यहां बनते हैं पत्थरों के घर

जिसे हरियाली Hariyali से नवाखानी Navakhani भाद्रपक्ष की नवमीं तक गांव में गोडोंदी को रखते है, और नवाखानी के दुसरे दिन सुबह से गोडोंदी चढ़कर बच्चे गांव घर मे घुमकर चावल-दाल मांग कर एकत्रित करते है, और सभी घरों से मिले चावल दाल को गोडोंदी देवता के सामने रख कर गोडोंदी देवता की विधि विधान से पूजा अर्चना करते है।

उसके बाद सभी गोड़ोंदी को तोड़कर पत्थर की शिला के उपर रखते है और इस पूजा मे मात्र गांव के कुंवारे लड़के ही भाग लेते है, और एक अंडे को उछाल कर टूटे डंडो से उपर तोड़ने का प्रयास करते है, और अगर अंडा डंडे से टकरा कर नहीं टूटता और जमीन में गिर जाता है, तो उसे देवता का विश्वास माना जाता है, और फिर उसे जमीन में गाड़ देते है गोड़ोंदी की यह परंपरा अब भी बस्तर के कुछ-कुछ गांवों में देखने को मिलता है।

कैसे बनती है गोड़ोंदी गेड़ी

गेड़ी Gedi बनाने के लिए लगभग 2-3 सेमी व्यास के कम से कम 60 सेमी दो डंडा की आवश्यकता होती है साथ ही लगभग 3 फीट की उंचाई पर पैर रखने के लिये लकड़ी का गुटका कि आवश्यकता होती है जिसे दंता कहा जाता है गेड़ी में दंता के सामने का हिस्सा जो नीचे लगभग 50 अंश का कोना बनाता है उसे ऊपर से बीचों बीच फाड़ दिया जाता है और दोनों हिस्सों की भीतरी ओर डंडे फंसने के लिए खांचे बना दिए जाते हैं।

जितनी ऊंचाई पर इसे फिट करना होता है उसे डंडे के दोनों तरफ दंता के खांचे को फंसाया जाता है और किनारे से कील ठोक दी जाती है एक-दो कील पीछे की तरफ भी मारा जाता है। जिससे गेड़ी बहुत मजबूत होता है और इस प्रकार गेड़ी गोड़ोंदी तैयार किया जाता है।

गोड़ोंदी डंडा साल और दंता हमेशा चार के तने से ही बनाया जाता था क्योंकि गोड़ोंदी कई दिनों तक खेली या चलाई जाती है और चार की लकड़ी से बना दंता लंबे दिनों तक चलता है यह टूटती या फटती नहीं है। काफी संतुलन एवं अभ्यास के बाद ही गोड़ोंदी चढ़कर बच्चे गांव भर में घुमते है।

गोड़ोंदी प्राय: बच्चों के लिए बनाई जाती है, कई बच्चे तो एक दुसरे को गेड़ी Gedi के डंडे से टकरा कर करतब भी दिखाते है, जिसे गोडोंदी लड़ाई कहा जाता है। उम्मीद करता हूँ यहं जानकारी आप को पसंद आई। हो सके तो अपने दोस्तो के साथ भी शेयर जरूर करे। ऐसी ही जानकारी daily पाने के लिए हमारे Facebook Page को like करे इससे आप को हर ताजा अपडेट की जानकारी आप तक पहुँच जायेगी।

!! धन्यवाद !!
इन्हे भी एक बार जरूर पढ़े :-
बस्तर बियर सल्फी की कुछ खास बातें
बस्तर में धान कुटाई का पारंपरिक तरीका क्या है जानिएं

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

On Key

Related Posts

बस्तर-क्षेत्रों-का-परम्परागत-त्यौहार-नवाखाई-त्यौहार

बस्तर क्षेत्रों का परम्परागत त्यौहार नवाखाई त्यौहार

बस्तर के नवाखाई त्यौहार:- बस्तर का पहला पारम्परिक नवाखाई त्यौहार Nawakhai festival बस्तर Bastar में आदिवासियों के नए फसल का पहला त्यौहार होता है, जिसे

बेहद-अनोखा-है-बस्तर-दशहरा-की-डेरी-गड़ई-रस्म

बेहद अनोखा है? बस्तर दशहरा की ‘डेरी गड़ई’ रस्म

डेरी गड़ाई रस्म- बस्तर दशहरा में पाटजात्रा के बाद दुसरी सबसे महत्वपूर्ण रस्म होती है डेरी गड़ाई रस्म। पाठ-जात्रा से प्रारंभ हुई पर्व की दूसरी

बस्तर-का-प्रसिद्ध-लोकनृत्य-'डंडारी-नृत्य'-क्या-है-जानिए

बस्तर का प्रसिद्ध लोकनृत्य ‘डंडारी नृत्य’ क्या है? जानिए……!

डंडारी नृत्य-बस्तर के धुरवा जनजाति के द्वारा किये जाने वाला नृत्य है यह नृत्य त्यौहारों, बस्तर दशहरा एवं दंतेवाड़ा के फागुन मेले के अवसर पर

जानिए-बास्ता-को-बस्तर-की-प्रसिद्ध-सब्जी-क्यों-कहा-जाता-है

जानिए, बास्ता को बस्तर की प्रसिद्ध सब्जी क्यों कहा जाता है?

बस्तर अपनी अनूठी परंपरा के साथ साथ खान-पान के लिए भी जाना जाता है। बस्तर में जब सब्जियों की बात होती है तो पहले जंगलों

Scroll to Top
%d bloggers like this: