नवीन अंशदाई पेंशन कटौती जमा राशि कैसे देखे – NPS National Pension System

नवीन-अंशदाई-पेंशन-कटौती-जमा-राशि-कैसे-देखे-NPS-National-Pension-System

नवीन अंशदाई पेंशन योजना NPS National Pension System  दिनॉक 01/11/2004 अथवा इसके बाद नियुक्त समस्त कर्मचारी नवीन अंशदाई पेंशन योजना के सदस्य होगें इस योजना के तहत दिनॉक 01/11/2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के अभिदाता प्रत्येक महीने अनिवार्य रूप से अपने वेतन+ मंहगाई भत्ते के 10 प्रतिशत का अंशदान अपने टीयर-। (पेंशन) खाते में करता है जिसे नियोक्ता के समान अंशदान के साथ निवेशित किया जाता है। इसके अतिरिक्त, अभिदाता ऑन-लाइन अंशदान सुविधा  या प्वाइंट ऑफ प्रजेन्स (पीओपी) के माध्यम से स्वैच्छिक अंशदान कर सकता है।

नवीन अंशदाई पेंशन कटौती जमा राशि कैसे देखें NPS National Pension System

नवीन अंशदाई पेंशन कटौती राशि जानने का आसान तरीका NPS National Pension System सबसे पहले (https://cra-nsdl.com/CRA/) पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद कुछ इस प्रकार दिखाई देगा।
नवीन अंशदाई पेंशन कटौती जमा राशि देखने का आसान तरीका - NPS National Pension System
यहां पर Login करने का दो विकल्प दिया गया है पहला Subscribers और दुसरा Nodal Offices / Other Intermediaries आपको इन दोनो में से किसी एक विकल्प का चयन करना है और आपको सबसे पहले वाले विकल्प  Subscribers का चयन करना है और User ID में आप अपना प्रान नम्बर और Password में आपको जो प्रान किट मिला हुआ होगा उस लिफाफे में एक Password होगा उस Password को डाल कर Login करेगें इसके बाद कुछ इस प्रकार का डेसबोर्ड ओपन हो जायेगा और कुछ इस प्रकार दिखाई देगा।
नवीन अंशदाई पेंशन कटौती जमा राशि देखने का आसान तरीका - NPS National Pension System
इसके बाद आप अपना नवीन अंशदाई पेंशन कटौती की राशि का विवरण देख सकते है और इसमें इसके अलावा कई प्रकार के विकल्प दिये गये है आप अपने अनुसार इस विकल्प का प्रयोग कर सकते है।

पासवर्ड भुल गये हैं तो नया पासवर्ड कैसे बनाऐं

अगर आपका पासवर्ड  गुम हो गया या भुल गये तो नया पासवर्ड बनाना बहुत ही आसान है बस आपका मोबाईल अपने पास होना चाहिए जो आपके प्रान नम्बर में रजिस्टेट हो तो चलिए हम जानते है नया पासवर्ड कैसे बनाऐ –

आपको सबसे पहले जंहा आप शुरूवात में Subscribers में Login किये थे वहां निचे तीन विकल्प मिलेगा Reset Password, IPIN for eNPS, Help/Instructions for Login इन तीनो में से सबसे पहले वाले Reset Password का चयन करना है और Reset Password पर क्लिक करने के बाद कुछ इस प्रकार दिखाई देगा।
नवीन अंशदाई पेंशन कटौती जमा राशि देखने का आसान तरीका - NPS National Pension System
जहां दो विकल्प दिया गया है पहला Reset Password using secret question एंव दुसरा Instant Set/Reset Password तो आपको दुसरे वाले विकल्प का चयन करना है चयन करने के बाद कुछ इस प्रकार दिखाई देगा।
नवीन अंशदाई पेंशन कटौती जमा राशि देखने का आसान तरीका - NPS National Pension System
यंहा पर आपको Nodal Office एंव Generate OTP का विकल्प दिखाई देगा आपको Generate OTP पर क्लिक कर PRAN,  DOB, New Password,  Confirm Password एंव Captcha डालने के बाद सबमिट कर देगें इसके बाद आपके  रजिस्टेट मोबाईल नम्बर पर एक OTP वन टाईम पासवर्ड आयेगा इसे आप डाल कर सबमिट कर देगें आपका पासवर्ड परिवर्तन हो जायेगा तो है न कितना आसान बस कुछ ही स्टेप पुरा करने के बाद पासवर्ड परिवर्तन हो जाता है।

अभिदाता निम्न लिखित प्रकार से अपने कुल राशि का विवरण देख सकते है :

सीआरए द्वारा दी गई यूजर आईडी पासवर्ड और आई-पिन का उपयोग करके सीआरए सिस्टम (https://cra-nsdl.com/CRA/) में लॉग-इन करके ट्रांजेक्शन स्टेटमेंट देखकर जोकि आज की तिथि के अनुसार निधियों का कुल मूल्य दर्शाती है।
  • सीआरए सिस्टम में लॉग-इन करके स्टेटमेंट ऑफ होल्डिंस देख सकते है।
  • NPS National Pension System मोबाइल एप्प में वर्तमान राशि को देख सकते है।
  • आईवीआर (सीआरए टॉल फ्री नम्बर) के माध्यम से ट्रांजेक्शन स्टेटमेंट ई-मेल पर भेजने संबंधी अनुरोध किया जा सकता है।
  • सीआरए द्वारा भेजे जाने वाले तिमाही एसएमएस अलर्ट की सहायता से जमा राशियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।
  • अभिदाता की पंजीकृत ई-मेल आईडी पर भेजे जाने वाली मासिक ट्रांजेक्शन स्टेटमेंट के माध्यम से भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

नवीन अंशदाई पेंशन योजना NPS National Pension System की यह जानकारी पंसद आया होगा तो अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे और ऐसी ही जानकारी daily पाने  के लिए Facebook Page को like करे इससे आप को हर ताजा अपडेट की जानकारी आप तक पहुँच जायेगी।

!! धन्यवाद !!

इन्हे भी एक बार जरूर पढ़े :-
ई-कोष ऑनलाइन पर वेतन चेक करने का आसान तरीका | पे स्लिप अब घर बैठे अपने मोबाईल पर 
कार्मिक सम्पदा सॉफ्टवेयर में Regular कर्मचारियों को करना होगा अपडेट कैसे करें ?
मोर बिजली एप से करें घर बैठे बिल का भुगतान 

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

On Key

Related Posts

बस्तर-क्षेत्रों-का-परम्परागत-त्यौहार-नवाखाई-त्यौहार

बस्तर क्षेत्रों का परम्परागत त्यौहार नवाखाई त्यौहार

बस्तर के नवाखाई त्यौहार:- बस्तर का पहला पारम्परिक नवाखाई त्यौहार Nawakhai festival बस्तर Bastar में आदिवासियों के नए फसल का पहला त्यौहार होता है, जिसे

बेहद-अनोखा-है-बस्तर-दशहरा-की-डेरी-गड़ई-रस्म

बेहद अनोखा है? बस्तर दशहरा की ‘डेरी गड़ई’ रस्म

डेरी गड़ाई रस्म- बस्तर दशहरा में पाटजात्रा के बाद दुसरी सबसे महत्वपूर्ण रस्म होती है डेरी गड़ाई रस्म। पाठ-जात्रा से प्रारंभ हुई पर्व की दूसरी

बस्तर-का-प्रसिद्ध-लोकनृत्य-'डंडारी-नृत्य'-क्या-है-जानिए

बस्तर का प्रसिद्ध लोकनृत्य ‘डंडारी नृत्य’ क्या है? जानिए……!

डंडारी नृत्य-बस्तर के धुरवा जनजाति के द्वारा किये जाने वाला नृत्य है यह नृत्य त्यौहारों, बस्तर दशहरा एवं दंतेवाड़ा के फागुन मेले के अवसर पर

जानिए-बास्ता-को-बस्तर-की-प्रसिद्ध-सब्जी-क्यों-कहा-जाता-है

जानिए, बास्ता को बस्तर की प्रसिद्ध सब्जी क्यों कहा जाता है?

बस्तर अपनी अनूठी परंपरा के साथ साथ खान-पान के लिए भी जाना जाता है। बस्तर में जब सब्जियों की बात होती है तो पहले जंगलों

Scroll to Top
%d bloggers like this: