नीम के बेहतरीन फायदे- neem ke fayde

नीम-के-बेहतरीन-फायदे-neem-ke-fayde

नीम के फायदे- neem ke fayde आज हम जानेगें नीम के फायदे- neem ke fayde के बारे में  इसे खाने के क्या क्या फायदे होते है नीम के इतने सारे फायदे है जो आप को हैरान कर देगें तो आईऐ जानते है नीम के फायदे के बारे में-

नीम के फायदे- neem ke fayde नीम के पत्ते नियमित रूप से खाने से मलेरिया नहीं होता आपने बहुत से लोगो को ए कहते सुना होगा की अगर आप को मलेरिया हो गया है तो नीम के पत्ते खाइए तो नीम के पत्ते मलेरिया को होने से राकते है अगर हो गया तो उसे खत्म करते है ये मलेरिया का इनफेकशन शरीर में फैलने नहीं देते अगर आप रोज सुबह 5 नीम के पत्ते नियमित रूप से खाए तो आपको जिन्दगी में कभी मलेरिया नहीं होगा

नीमके फायदे- neem ke fayde नीम के पत्ते वजन कम करने में सहायक है अगर आप अपना वजन कम करना चाहते है तो रोज नीम के पत्ते का जूस पिना शुरू कर दीजिए इससे शरीर में मेटापोलिजन बढेगा खाना फैड में नहीं बदलेगा और आप का शरीर पतला हो जायेगा नीम का नियमित सेवन करने से बल्ड सुगर कन्टोल होता है

नीम में मैजूद तत्व बल्ड में मैजूद सुगर को कन्टोल करता है डायबिटिज वाले के लिए रामबाण इलाज है | डायबिटिज वाले को रोजाना नीम के पत्ते का रस निकाल कर सेवन करना चाहिए रोजाना नीम का सेवन करने से आप को केंसर नहीं होगा।

एक शोध के अनुसार पाया गया है की नीम में प्रोटिन होता है जो खुन में मैजूद केंसर के जीवाणु से लडता है और उन्हे मारता है नीम के पत्ते का जूस रोज सुबह लेने से शरीर में मैजूद सारे विशेले तत्व निकल जाते है नीम केंसर के बिमारी को दूर करता है साथ ही रोजाना हम इसके सेवन से केंसर से बचे रहते है नीम हमारे किसी भी तरह के इनफेकशन को दूर करता है।

आपने देखा होगा हमारे शरीर में कई तरह के इनफेकशन हो जाते है जिसके चलते दाग खुजली होने लगती है फंगस के कारण भी इनफेकसन होता है जिससे बचने के लिए नीम के पेस्ट का इस्तेमाल करें दाद खुजली में नीम का तेल बहुत ही अच्छा होता है।

स्कीन से जुडी परेशानी

स्कीन से जुडी परेशानी अगर आपको मुहासे जुरिया या अन्य कोई परेशानियों का एक ही इलाज है नीम के पत्ते नीम में एन्टीबैक्टरिया प्रोपटी होती है जो किसी भी इन्फेकशन वाले किटाणु से लडती है ऐ चेहरे के किसी भी तरह के इन्फेकशन को लडती है और दूर करती है और चेहरे को चमकदार बनाती है नीम देता है दातो को मजबूती प्रचीन काल में लोग किसी भी तरह का टूटप्रेस का इस्तेमाल नही करके नीम के टहनी को इस्तेमाल करते थे इससे उनके दात मजबूत और चमकदार रहते थे।

नीम के पत्ते के जूस

नीम के पत्ते के जूस पिने से शरीर में खुन साफ रहता है और शरीर में जमे हानिकारक विशेलेपदार्थ बहार निकल जाते है दोस्तो नीम के पत्ते का जूस नियमित इस्तेमाल करने से अनेक जबरदस्त फायदे होते है सुबह खली पेट नीम का जूस पीना शरीर के लिए बहुत लाभदायक होता है सुबह खाली पेट नीम का जूस पिने से पाचन तंत्र दुरूस्त होता है और पेट से जुडी परेशानियां जैसे गैस कब्ज एसिडिटी जैसे खत्म हो जाते है।

नीम पेट से जुडी परेशानियों का दूर

नीम पेट से जुडी परेशानियों का भी दूर करता है पेट में जलन अलसर गैस इन सारी परेशानियों के लिए नीम का पानीं पीकर दूर किया जा सकता है यूरिन इनफेकशन होने पर नीम की पत्तियों को खाली पेट चबाना चाहिए इससे जल्द आराम मिलेगा तो दोस्तो नीम के पत्ते के कई सारे फायदे है जिसे हम घर पर आसानी से उपयोग कर सकते है।

नीम के पानी के 8 अदभुत स्वास्थ्य लाभ

नीम का स्वाद जितना कड्वा होता है उससे कहीं अधिक स्वास्थ्य के लिए यह यह फायदेमंद है नीम एक आयुवैदिक दवाई है  जिसके कई सारे स्वास्थ्य फायदे है नीम कई बिमारियों कों दूर करने में मदद करता है नीम हमारे शरीर त्वचा और बालो के लिए बहुत फायदेमंद है नीम बहुत कडवा होता है इसलिए इसका सेवन ऐसे नहीं किया जा सकता इसके कडवापन को देर करके इसका फायदा उठाने के लिए नीम का पानीं पिये नीम के पानी के अदभुत स्वस्थ्यवर्धक गुणों के बार में जानिए-

आंखो के लिए फायदेमंद

आंखो के लिए फायदेमंद मोबाईल और कम्प्यूटर के अधिक प्रयोग से इससे निकलने वाली रोशनी से सबसे अधिक नुकसान आंखो को होता है और इससे आखों की रोशनी भी कमजोर हो जाती है।

आंखों की रोशनी बढाने के लिए नीम के रस की दो बूंद आखों में डाले इससे आंखों की रोशनी बढेगी अगर आपकी आंखों में कंजक्टिवाईटिस रोग हो गया तो नीम के पानी का प्रयोग करने से वह ठीक हो जायेगा।

मधुमेह से बचाये

मधुमेह से बचाये मधुमेह एक खतरनाक बीमारी है और अनियमित दिनचर्या के कारण इसके मरीजों की संख्या लगातार बढ रही है ब्लड में शुगर की मात्रा बढने से डायबिटिज बिमारी होती है अगर आप रोजाना नीम का रस पिएगें तो आपका ब्लड शुगर का स्तर बढेगा नहीं और आप को मधुमेह जैसे बिमारी नहीं होगी मधुमेह के रोगी भी इसका सेवन करके अपने ब्लड स्तर को सामान्य रख सकते है।

पायरिया में फायदेमंद

पायरिया में फायदेमंद मसूडे से खून आने और पायरिया होने पर नीम के तने की भीतरी छाल या पत्तों को पानी में डालकर कुल्ला करने से फायदा होता है इससे मसूडे और दांत मजबूत होते है नीम के फूलो का काढा बनाकर पिने से फायदा होता है नीम का दातून रोज करने से दांतो के अन्दर पाये जाने वाले किटाणु नष्ट होते है कुल मिलाकर नीम का किसी भी तरीके से प्रयोग दांतो के लिए फायदेमंद होता है।

खून साफ करें

खून साफ करें अगर किसी व्यक्ति का खून साफ न हो तो इसके कारण कई प्रकार की समस्या होने लगती है शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने लग जाती है और बिमारियों के साथ संक्रमण के होने का खतरा बढ जाता है नीम का पानी एक रक्त शोधक औषधि है यक एलडीएल यानी बैड कोलेस्टेरांल को कम करने में मदद करता है।

चिकन पॉक्स के धब्बे मिटायें

चिकन पॉक्स के धब्बे मिटायें चिकन पॉक्स के धब्बे बहुत ही खराब होते है और ये जल्दी समाप्त नहीं होते चिकन पॉक्स के निशान को साफ करने के लिए नीम के रस से मसाज करें नियमित रूप से मासाज करने से कुछ दिनों में चिकन पॉक्स के धब्बे दूर हो जायेगों इसके अलावा नीम का रस त्वचा संबधि रोग जैसे एक्जिाम और स्मॉल पॉक्स के होने की संभावना को कम करता है।

बीमारियों का उपचार

बीमारियों का उपचार नीम का पानी मलेरिया और पीलिया जैसे बीमारियां होने पर इसका उपचार कर सकता है नीम में पाये जाने वाले एंटी-बैक्टीरियल गुणों के लिए जिम्मेदार वायरस को बढाने से रोकता है और साथ ही लिवर को मजबूत बनाता है पीलिया होने पर नीम की पत्तियों के रस के साथ शहद मिलाकर सेवन कराया जाये तो पीलिया रोग ठीक हो जाता है।

चेहरे के लिए फायदेमंद

चेहरे के लिए फायदेमंद नीम का पानी चेहरे को निखारने और कील मुहासे की समस्या दूर करने के लिए बहुत प्रभावी है मुहासे की समस्या होने पर नीम का रस चेहरे पर लगाये इससे मुहासे की समस्या दूर होती है अगर चेहरे पर नीम के पानी से मसाज किया जाये तो चेहरे की नमी बरकरार रहती है और चेहरे की त्वचा में निखार आता है यह प्रक़तिक रूप से त्वचा को निखारने में मदद करता है इसका साइड इफेक्ट भी नहीं होता है।

गर्भावस्था में पिये

गर्भावस्था में पिये नीम के पानी गर्भावस्था के दौरान पीने से गर्भ के समय योनि में होने वाले दर्द कम हो जाता है  प्रसव के दौरान होने वाले दर्द को कम करने के लिए नीम के रस से मसाज करना फायदेमंद है प्रसव के बाद महिला को अगर कुछ दिनो तक नीम का पानी दिया जाये तो इससे उसका खुन साफ होता है और संक्रमण से बचाव होता है।

निष्कर्ष :-

दोस्तो नीम के फायदे- neem ke fayde कई सारे फायदे है जिसे हम घर पर आसानी से उपयोग कर सकते है  आप भी अपने घर पर नीम के पत्तों का उपयोग कर स्वस्थय रहें ऐसे ही जानकारी Daily पाने के लिए आप हमें FacebookPage को Like करें इससें आप को हर रोज ताजा अपडेट की जानकारी आप तक पहुचं जायेगी

!! धन्यवाद !!

इन्हे भी एक बार जरूर पढ़े :-
मुनंगा सहजन खाने से पहले एक बार जरूर पढें
बहेड़ा के फायदे सुनकर उड़ जायेंगे आपके होश 
अदरक खाने के चमत्कारी फायदे
महुआ के अदभुत फायदे 

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

On Key

Related Posts

बस्तर-क्षेत्रों-का-परम्परागत-त्यौहार-नवाखाई-त्यौहार

बस्तर क्षेत्रों का परम्परागत त्यौहार नवाखाई त्यौहार

बस्तर के नवाखाई त्यौहार:- बस्तर का पहला पारम्परिक नवाखाई त्यौहार Nawakhai festival बस्तर Bastar में आदिवासियों के नए फसल का पहला त्यौहार होता है, जिसे

बेहद-अनोखा-है-बस्तर-दशहरा-की-डेरी-गड़ई-रस्म

बेहद अनोखा है? बस्तर दशहरा की ‘डेरी गड़ई’ रस्म

डेरी गड़ाई रस्म- बस्तर दशहरा में पाटजात्रा के बाद दुसरी सबसे महत्वपूर्ण रस्म होती है डेरी गड़ाई रस्म। पाठ-जात्रा से प्रारंभ हुई पर्व की दूसरी

बस्तर-का-प्रसिद्ध-लोकनृत्य-'डंडारी-नृत्य'-क्या-है-जानिए

बस्तर का प्रसिद्ध लोकनृत्य ‘डंडारी नृत्य’ क्या है? जानिए……!

डंडारी नृत्य-बस्तर के धुरवा जनजाति के द्वारा किये जाने वाला नृत्य है यह नृत्य त्यौहारों, बस्तर दशहरा एवं दंतेवाड़ा के फागुन मेले के अवसर पर

जानिए-बास्ता-को-बस्तर-की-प्रसिद्ध-सब्जी-क्यों-कहा-जाता-है

जानिए, बास्ता को बस्तर की प्रसिद्ध सब्जी क्यों कहा जाता है?

बस्तर अपनी अनूठी परंपरा के साथ साथ खान-पान के लिए भी जाना जाता है। बस्तर में जब सब्जियों की बात होती है तो पहले जंगलों

Scroll to Top
%d bloggers like this: